Video : Moga Hindu Organizations Enraged Over Murder Of Shiv Sena Leader, Staged Sit-in Demanding Arrest – Amar Ujala Hindi News Live

वीरवार की देर रात मोगा में बदमाशों ने शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की सुबह मोगा सिविल अस्पताल में पूरे पंजाब से अलग अलग हिंदू संगठन के नेता पहुंचे। सभी ने मोगा प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, तभी मंगत राय का पोस्टमार्टम करवाएंगे। इसके बाद सभी संगठनों ने परिवार वालों के साथ थापर चौक पर धरना लगा दिया।
