Video : Nanda Ashtami Festival Starts At Badrinath Dham, Devotees Set Out To Kailash To Get Brahma Kamal – Amar Ujala Hindi News Live
बदरीनाथ धाम में नंदाष्टमी पर्व का शुभारंभ। मंदिर में मां नंदा एवं भगवान हनुमान को रोट प्रसाद चढ़ाया गया। बामणी स्थित मां नंदा मंदिर में हो रहा महोत्सव। पूजा-अर्चना हुई शुरू। मां नंदा और कुबैर कैलाश के पश्वाओं के आव्हान के साथ निकले। बामणी गांव में ब्रह्म कमल से होगी मां नंदा की पूजा। फूलों लिए भक्त उच्च हिमालयी बुग्याल कैलाश पर्वत की ओर निकले।

Comments are closed.