
एएसआई को केक खिलते हुए आदतन अपराधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंदसौर के नई आबादी थाने पर पदस्थ कार्यकवाहक एएसआई सुनील सिंह तोमर तथा जगदीश ठाकुर का रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी आदतन अपराधियों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आदतन अपराधी पप्पू दायमा तथा एक नीमच जिले का हवाई पट्टी क्षेत्र निवासी अर्जुन गुर्जर एएसआई सुनील सिंह तोमर को केक खिला रहे है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने एक आदेश जारी कर दोनों एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

Comments are closed.