Video : On The Occasion Of Prakash Parv, The Congregation Bowed Down In Takht Shri Kesgarh Sahib – Amar Ujala Hindi News Live

श्री आंनदपुर साहिब में दशम पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। खालसा की जनम भूमि श्री आंनदपुर साहिब में विराजित तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग बिरंगे देसी विदेशी फूलों व रंगीन रोशनियों से सजाया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से संगत के लिए लंगर के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Comments are closed.