
रियासती शहर कपूरथला की लगभग 100 साल पुरानी अहम इमारत जगतजीत क्लब को अदालत ने नीलाम करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने यह फैसला जमीन अधिग्रहण का 1.42 करोड़ का मुआवजा न देने पर सुनाया है।
वकील अजय कुमार ने बताया कि फगवाड़ा निवासी निरभेल सिंह की जमीन को पंजाब सरकार ने साल 2000 में अधिगृहीत कर लिया था, लेकिन मुआवजे की रकम नहीं थी। निरभेल सिंह ने फगवाड़ा एसडीएम की अदालत में अपील की थी। रकम का भुगतान लंबित चल रहा था। इसके बाद 11 अक्टूबर, 2023 को तत्कालीन माननीय सेशन जज अमनिंदर सिंह ग्रेवाल ने आदेश जारी कर जगजीत क्लब की जमीन को अटैच कर दिया था।

Comments are closed.