Video : Ot Technician Returning From Rituals Dies After Car Hits Tree In Kurukshetra – Amar Ujala Hindi News Live
कुरुक्षेत्र में नानी की रस्म क्रिया से लौट रहे कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) टेक्नीशियन की कार भौर सैयदां गांव के निकट पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में टेक्नीशियन सुनील कुमार (30) निवासी रावगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसकी चाची, भाभी और दो चचेरे भाई भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। परिजनों के मुताबिक सोमवार को कलायत जिला कैथल में सुनील कुमार की चाची ऊषा रानी की मां की रस्म क्रिया थी। नानी की रस्म क्रिया में शामिल होने के लिए सुनील कुमार अपनी चाची ऊषा रानी (45), भाभी रीमा (30) दो चचेरे भाई मनोज कुमार व अनिल कुमार के साथ अपनी कार में कलायत गया था। परिवार रस्म क्रिया के बाद पिहोवा-कुरुक्षेत्र के रास्ते अपने गांव की तरफ आ रहा था। भौर सैयदां गांव के निकट पहुंचे तो अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और सड़क से नीचे खदान में एक पेड़ से टकरा गई। कार चालक साइड से पेड़ के साथ टकराई, जिसमें कार चला रहे सुनील कुमार की मौत हो गई।

Comments are closed.