Video : Phagwara Will Get A New Mayor Today, Preparations For The Meeting At 4 Pm Are Complete – Amar Ujala Hindi News Live

फगवाड़ा नगर निगम की शाम 4 बजे होने वाली बैठक की तैयारियां प्रशासन की ओर से जारी हैं। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद फगवाड़ा पुलिस ने रेस्ट हाउस के ऑडिटोरियम के आसपास चप्पे चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए हैं ताकि मेयर के चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। गौरतलब है कि फगवाड़ा को अपना दूसरा मेयर लगभग पांच साल बाद मिलने जा रहा है तथा कांग्रेस का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अभी भी सभी तरह के हथकंडे अपना कर किसी तरह भी मेयर पद पर कब्जा करना चाहती है तथा इसके लिए वह दंड भेद की नीति भी अपनाने से नहीं चूक रही। आम आदमी पार्टी के इसी डर से कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित पार्षद तीन दिन पहले ही शहर से बाहर चले गए थे और हिमाचल प्रदेश के किसी गुप्त रिजॉर्ट में रुके हुए हैं जहां से वे शाम चार बजे सीधा रेस्ट हाउस के ऑडिटोरियम पहुंचेंगे।

Comments are closed.