Video : Police Arrested The Accused Who Fired In The Air At A Wedding Ceremony In Moga – Amar Ujala Hindi News Live

23 फरवरी की रात को मोगा के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव फतेहगढ़ के एक मैरेज पैलेस लैंड मार्क में शादी समारोह में हवाई फायर करने वाले नौजवान को नवदीप सिंह को धर्मकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी से एक 32 बोर रिवॉलर ओर दो जिंदा कारतूस ओर 20 चले हुए कारतूसों के खोल बरामद किया हे । इस मामले में थाना धर्मकोट के थाना मुखी जतिंदर सिंह ने बताया कि 23 फरबरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी लैंड मार्क मैरिज पैलेस में एक शादी हो रही ओर वहां पर एक नौजवान द्वारा हवाई फायर किए जा रहे है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मैरेज पैलेस में छापे मारी कि ओर एक नौजवान नवदीप सिंह पुत्र चरणजीत सिंह वासी दसुआ को मौके से गिरफ्तार कर लिए ओर उसके कब्जे से एक 32 बोर रिवॉल्वर 2 जिंदा कारतूस ओर 20 चले हुए कारतूस के खोल बरामद किए

Comments are closed.