Video : Punjab On High Alert After Two Armed Suspects Spotted In Pathankot – Amar Ujala Hindi News Live
पठानकोट में भारत-पाक और जम्मू कश्मीर के कठुआ की सीमा से सटे गांव कोट पटियां में रात को दो संदिग्ध देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है। गांव कोट पटियां में रात करीब साढ़े नौ बजे दो हथियारबंद संदिग्ध एक फार्म हाउस में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। संदिग्धों ने वहां खाना खाया और उसके बाद वहां से चले गए।

Comments are closed.