Video : Ruckus Over Obscene Act With A Minor Girl In Nanda Nagar Chamoli People Protest – Amar Ujala Hindi News Live
नंदानगर में नाबालिग को अश्लील इशारे करने के मामले में सोमवार को नंदानगर से गोपेश्वर तक लोगों में उबाल रहा। नंदानगर बाजार पूरे दिन बंद रहा और वाहनों का चक्का जाम रहा। दोपहर में स्वामी दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे और लोगों के साथ नगर में जुलूस निकाला। वहीं पुलिस में आरोपी आरिफ खान को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.