Video : Samadhan Camp In Ambala: Officers Did Not Arrive On Time, People Said This Is A Procrastination Camp – Amar Ujala Hindi News Live
अंबाला सिटी में नगर निगम में अफसर समाधान शिविर को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दिए। शिविर के पहले ही दिन अफसर देरी से आए। इसके साथ ही कुछ शिकायतकर्ता समय से पहले ही पहुंच गए थे। इसके बाद साढ़े 9 बजे कमिश्नर आए तो शिविर को लेकर व्यवस्थाएं बनवाईं। इसके बाद समाधान शिविर शुरू हो सका। शिविर में अधिकतर अनअप्रूव्ड क्षेत्र, प्रॉपर्टी टैक्स में कमियों, एनडीसी आदि समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की बैठक बुलाएंगे तब प्रस्ताव पास कर चंडीगढ़ प्रस्ताव भेजेंगे। निगम कमिश्नर आरके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे में लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। हालांकि मौके पर समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। अधिकांश लोगों में समाधान शिविर को लेकर नाराजगी दिखाई दी। लोगों कहना था कि वह डेढ़ से दो साल से चक्कर काट रहे हैं। लोगों का कहना था कि यह टालमटोल शिविर है।

Comments are closed.