Video : Sarbat Da Bhala Train Stopped At Rcf Halt Station Of Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन के लगातार प्रयास के बाद “सरबत दा भला” ट्रेन का आरसीएफ हाल्ट स्टेशन पर रुकने पर भव्य स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए RCF के कर्मचारी साथियों ने ट्रेन के लोको पायलट संंदिप शर्मा, कपिल जैसवाल तथा गार्ड मंजीत सिंह आदि का उत्साह पूर्ण स्वागत किया।

Comments are closed.