Video : Shanidev Maharaj Someshwar Maharaj Temple Doors Opened Located In Maa Yamuna Maternal Home Uttarkashi – Amar Ujala Hindi News Live

मां यमुना के मायके में स्थित शनिदेव महाराज सोमेश्वर महाराज मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह 7.30 बजे विशेष पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ मंदिर के द्वार खोले गए। तीर्थ पुरोहित मनमोहन उनियाल, सोमेश्वर महाराज के पुजारी संतोष उनियाल ने बताया कि अब यहां पर शनिदेव महाराज सोमेश्वर महाराज की पूजा अर्चना और श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। बताया कि दोपहर में डोली मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना कर भेंट चढ़ाई जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। कपाट खुलने के दिन चारधाम में पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने विभागीय व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
