
कपूरथला के कस्बा काला संघिया से जालंधर रोड पर स्थित गुरुद्वारा खास काला के पास खास काला के पूर्व सरपंच लुभाया सिंह के घर के सामने फायरिंग हुई है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। कपड़ा शोरूम के मालिक जगरूप सिंह रूपा पुत्र लुभाया सिंह निवासी खास काला और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर संघा ने बताया कि एक युवक ने उनके शोरूम के सामने गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी होने की भी जानकारी मिली है।

Comments are closed.