Video : Speeding Fortuner Car Driver Hits Bike Rider In Kaithal, Drags Bike For 500 Meters – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणा के कैथल के पूंडरी के हाबड़ी मोड़ पर शुक्रवार देर शाम के समय एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। यही नहीं चालक करीब 500 मीटर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में था। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मिली है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया कि तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने हाबड़ी मोड़ पर पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी। जिससे स्कूटी चालक गिर गया। इसके बाद दुकानदारों ने रोका तो दोनों कार सवार झगड़ा करने लगे। झगड़ा बढ़ता देख उनमें से कार चालक राहुल कार में बैठा और एक दम से गति बढ़ा दी, जिससे सामने खड़ी बाइक में टक्कर मारी। सामने अपनी बाइक पर जा रहे हाबड़ी निवासी श्याम लाल को टक्कर मारते हुए बाइक को घसीटते हुए ले गया। गनीमत यह रही कि बाइक चालक श्याम लाल वहीं गिर गया।

Comments are closed.