Video : Spraying Of Nano Fertilizers Started With Drones In Balh Cluster Of Mandi District – Amar Ujala Hindi News Live
जिला मंडी के बल्ह क्लस्टर में ड्रोन से नैनो उर्वरकों का छिड़काव शुरू हो गया है। क्लस्टर से जुडे सभी किसान अब ड्रोन से स्प्रे करने के लिए अधिक से अधिक रूची दिखा रहे हैं। इफको द्वारा संचालित बल्ह क्लस्टर में नैनो उर्वरकों पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इसका लाभ उठाते हुए किसानों ने इन नैना उर्वरकों को खरीदना शुरू कर दिया है। अब इन उर्वरकों का छिड़काव फसलों पर ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा। इसके लिए जिला के ड्रोन दीदी को बुलाकर यह स्प्रे किया जा रहा है। जिला मंडी में इफको के क्षेत्र अधिकारी रोहित गलोटिया ने बताया कि इफको द्वारा हिमाचल प्रदेश में चार क्लस्टर बने हैं, जिसमें एक क्लस्टर जिला मंडी के बल्ह में बनाया गया है। इसमें 200 किसानों शामिल किए गए हैं, जिन्हें नैनो यूरिया, डीएपी और सागरिका पर 25 प्रतिशत अनुदान पर इन खादों को दिया जा रहा है। इसका छिड़काव बल्ह क्षेत्र की नमो ड्रोन दीदी आरती द्वारा किया जा रहा है। वहीं, किसानों को 40 रुपए प्रति बीघा का अनुदान भी इफको द्वारा दिया जाएगा। बता दें कि इस क्लस्टर के तहत 5 गांवों डडौर, कुम्मी, दुगराई, ढाबन, रिगड के किसान शामिल रहेंगे जिसे इस अनुदान का लाभ मिलेगा।

Comments are closed.