Video : Ssp Kapurthala Reached Mehtabgarh Mohalla, The Drug Hotspot In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब सरकार के युद्ध नशे विरुद्ध के तहत एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा पुलिस अफसरों संग नशे के हाटस्पाट मोहल्ला मेहताबगढ पहुंचे। पहली बार एसएस पी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर हालात जाने और युवाओं को नशे के खिलाफ लामबंद होकर सकारात्मक ढंग से रोजगार की तरफ मुड़ने मे मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पूरे मोहल्ले में अफसरों संग घूमकर जगह-जगह लोगों से बात की। लोगों ने एसएसपी के सामने थाना सिटी के एसएचओ और कांस्टेबल अमरीक सिंह के मोहल्ले में लगातार गश्त करने से नशा बेचने विलों में खौफ पैदा होने को सराहा। जिस पर एसएसपी ने पुलिस वालों की पीठ थपथपाई। इस मौके पर एसपी-एच गुरप्रीत सिंह, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, डीसीपी एसएस रंधावा, डीएसपी दलजीत सिंह, एसएचओ थाना सिटी बिक्रम जीत सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद था।

Comments are closed.