Video : Students Protest In Varanasi Vice Chancellor And Employees Locked In Office For Four Hours At Kashi Vidyapeeth – Amar Ujala Hindi News Live

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, परिसर से पीएसी को हटाने सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिन से धरना दे रहे छात्र मांग पूरी न होने से बृहस्पतिवार को नाराज हो गए। गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैैठे छात्र दोपहर बाद प्रशासनिक भवन के मुख्य चैनल गेट के पास धरने पर बैठ गए। यहां से कुलपति समेत अन्य कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने दिया। लिहाजा कुलपति को अपने कार्यालय में ही बैठना पड़ा।
रात करीब आठ बजे धरनारत छात्रों से बातचीत के बाद कुलपति ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों ने कुलपति समेत अन्य लोगों को बाहर जाने दिया। काशी विद्यापीठ में छात्र पिछले तीन दिन से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। अब तक विश्वविद्यालय से जुड़े अधिकारियों ने कई बार बातचीत की, लेकिन छात्र ठोस कार्रवाई पर अड़े हैं। छात्र नेता आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में धरने पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। शाम करीब 4 बजे ही प्रशासनिक भवन के चैनल गेट पर जाकर छात्र बैठ गए जिससे कि कुलपति समेत अन्य लोग कार्यालय से बाहर नहीं जा सके।
Comments are closed.