Video : Sub-inspector And His Partner Arrested Taking Bribe In Ferozepur – Amar Ujala Hindi News Live

फिरोजपुर विजिलेंस टीम ने एक व्यक्ति से दर्ज मामले में उसकी मदद करने की एवज में बीस हजार रुपये रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर और उसके आपरेटर साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान केंद्रीय जेल फिरोजपुर में तैनात पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सरवन सिंह और उसके साथी प्रदीप सिंह (प्राइवेट ऑपरेटर) के रूप में हुई है।
विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कुलदीप सिंह निवासी गांव मठेरे जिला फिरोजपुर की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है। सब-इंस्पेक्टर ने कुलदीप के भाई के खिलाफ दर्ज मामले में शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और अपने प्राइवेट ऑपरेटर प्रदीप सिंह के जरिए मौके पर ही 20,000 रुपये ले लिए थे। जब आरोपी ने बाकी रकम की मांग की, तो शिकायतकर्ता ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर विजिलेंस थाना में मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
