Video : Temporary Employees Demonstrated At The Pumping Station For Outstanding Salaries In Charkhi Dadri – Amar Ujala Hindi News Live
चरखी दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग के लिए तिकोना पार्क पंपिंग स्टेशन के समीप सोमवार शाम प्रदर्शन किया। अस्थाई कर्मचारियों ने विभाग को चेताते हुए कहा कि जल्द ही वेतन जारी नहीं होता है तो पार्षदों के साथ मिलकर हड़ताल की जाएगी। अस्थाई कर्मचारी सतीश, धर्मेंद्र, मनजीत, संजय, संदीप कलकल, अजीत, मोहित, वेदपाल, कुलदीप, अंकित व विजय ने वेतन की मांग के लिए रोष प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों ने कहा कि किसी कर्मचारी का एक व किसी का डेढ़ साल का वेतन बकाया है। वे बार-बार विभाग अधिकारियों से वेतन जारी करवाने की मांग कर चुके हैं। उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। इन कर्मचारियों ने कहा कि शहर की सीवर व्यवस्था के सुचारू संचालन में पूरा सहयोग कर रहे हैं। सतीश ने कहा कि उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है। विभाग व सरकार को उनका जल्द वेतन जारी करना चाहिए।

Comments are closed.