Video : Thar Fell Into A Deep Gorge In Dadka Kullu One Died And Three Injured In The Accident – Amar Ujala Hindi News Live
जिला कुल्लू की लगघाटी के तहत आने वाले दड़का में शनिवार रात करीब तीन बजे एक थार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल युवकों का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह, 33 निवासी भूमतीर के रूप में हुई है। जबकि तीन बॉबी, हिमांशु और वरूण घायल हैं।
Comments are closed.