Video : Three Smugglers Including A Woman Arrested With 100 Grams Of Heroin In Moga – Amar Ujala Hindi News Live

मोगा धर्मकोट पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि थाना कोट ई सेखा पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना मिलने पर मोगा के गांव मंदर से सुनीता, गुरजंट सिंह , मनप्रीत सिंह नाम के तीन नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की।

Comments are closed.