Video : Transport Minister Vij, Angry At Roadways Gm, Parking Contractor And Shopkeeper, Reached Karnal In Bus – Amar Ujala Hindi News Live
परिवहन विभाग मिलते ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महकमे की व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को वे अंबाला से रोडवेज की एसी बस में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। करनाल में शाम को बस नए बस अड्डे पर रुकी तो वे यहीं उतरे और करीब 15 मिनट तक दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पार्किंग व अड्डा परिसर में बेतरतीब तरीके से दुकानें लगी देखकर वे भड़क गए और रोडवेज जीएम, पार्किंग ठेकेदार और दुकानदार को फटकार लगाई।

Comments are closed.