Video : Truck Rolled Downhill Due To Brake Failure In Kiratpur Sahib, Four Devotees Injured – Amar Ujala Hindi News Live

कीरतपुर साहिब में प्रसिद्ध दरगाह पीर साईं बुढ़न शाह जी पर नतमस्तक होने के बाद श्रद्धालुओं का ट्रक ब्रेक फेल हो जाने के बाद उतराई से लुढ़क गया। इसके बाद श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर के किनारे बड़ी मुश्किल से ड्राइवर ने बेकाबू ट्रक को नहर की रेलिंग से टकराकर ट्रक को रोका। हादसे में महिलाओं समेत चार श्रद्धालु जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार कैथल हरियाणा के गांव सिंहोमाजरा गांव से लगभग 80 श्रद्धालु माथा टेकने आए थे। वापसी के लिए जैसे ही चालक ने ट्रक को चलाया तो ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू ट्रक को नहर में गिरने से बचाते हुए चालक ने रेलिंग के साथ टकरा दिया। हादसे में एक महिला की टांग टूट गई है एवं दो महिलाओं के दांतों पर चोट लगी है।
