Video : Two Bangladeshis Arrested In Madipur Both Looking For Place To Stay – Amar Ujala Hindi News Live

दिल्ली के मादीपुर इलाके में गुरुवार को छिपने के लिए ठिकाने की तलाश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। दोनों नागरिकों को निर्वासित कर दिया गया है। दोनों वर्क वीजा पर भारत आए थे और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में चोरी छिपे रह रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशियों की पहचान सजल मियां और मोहम्मद अली के रूप में हुई है।
Comments are closed.