Video : Uttarkashi Raja Raghunath Jagda Festival Celebrated With Great Pomp Huge Crowd Of Devotees Gather – Amar Ujala Hindi News Live
उत्तरकाशी के कण्डारी गांव में 27 गांवों के आराध्य देव राजा रघुनाथ का जागड़ा पर्व धूम धाम से मनाया। राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल भी पहुंचे। कहा राजा रघुनाथ के ऐतिहसिक जागड़े को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए करेंगे प्रयास। गोडरर पट्टी के 27 गांव के आराध्य देव हैं राजा रघुनाथ। हर वर्ष भादो माह में जागड़ा पर्व मनाया जाता है।

Comments are closed.