Vidisha Road Accident News 4 Devotees Died 6 Injured Pilgrims Vehicle Collided With Truck – Amar Ujala Hindi News Live
बागेश्वर धाम से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं कार विदिशा में पीछे से एक ट्रक में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी यात्री राजस्थान के झालावाड़ जिले के हैं, सभी लोग बागेश्वर धाम से वापस अपने घर झालावाड़ लौट रहे थे। इस दौरान उनका वाहन पीछे से ट्रक में घुस गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है

Comments are closed.