Vigyan Manthan Yatra: Tomorrow Cm Will Inspire 375 Students From Across The State To Become Scientists, Will H – Amar Ujala Hindi News Live
सोमवार 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा में प्रदेश भर से चयनित 375 विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संवाद करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। सभी विद्यार्थी पहले परिषद् के नेहरु नगर स्थित मुख्यालय भवन में सुबह 9 पहुंचेगे। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भोज में हिस्सा लेंगे। आयोजन मे भोपाल शहर के सभी वैज्ञानिक संस्थानों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिको की भी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस वर्ष की विज्ञान मंथन यात्रा का फ्लैग ऑफ भी करेंगे। दरअसल मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं में प्रदेश के भावी वैज्ञानिको को तलाशने और उनमे विज्ञान शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने की दृष्टी से विगत 16 वर्षो से मिशन। (उत्कृष्टता मिशन) का आयोजन किया जाता रहा है। प्रदेश के छात्रो में लोकप्रिय इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बच्चो के दल को किताबी ज्ञान से अलग वास्तविक विज्ञान की दुनिया से रूबरू करवाया जाता है।

Comments are closed.