Vikramaditya Singh Met Union Minister Nitin Gadkari, Sought Cooperation For Bhubhu Jot Tunnel And Nh – Amar Ujala Hindi News Live

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सीआरआईएफ के तहत 350 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया, जो सड़क संपर्क को बेहतर बनाने और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से वन मंजूरी से रोपवे परियोजनाओं को छूट प्रदान करने के लिए मंत्री द्वारा दिए गए समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। लोक निर्माण मंत्री ने घटासनी, शिल्हा-बधानी-भुभुजोत-कुल्लू तक एक वैकल्पिक सड़क के निर्माण का भी अनुरोध किया, जिसमें भुभू जोत में सुरंग भी शामिल होगी, जिससे एनएच 144 पर 40 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

Comments are closed.