Vikramaditya Singh Said Govt Will Release 80 Crores To Contractors In Two Days, Decision Taken In The Meeting – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla:विक्रमादित्य सिंह बोले

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार दो दिन में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की लंबित 80 करोड़ की पेमेंट जारी करेगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसे लेकर निर्देश दिए हैं। मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छोटे कामों की पेमेंट प्राथमिकता के आधार पर जारी करने को कहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से प्रदेश की ट्रेजरी बंद होने को लेकर उठाए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को ठेकेदारों की नहीं, आम जनता की फिक्र करनी चाहिए। ठेेकेदारों की पूरी पेमेंट चरणबद्ध तरीके से सरकार कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

Comments are closed.