Villager Hangs Himself In Dispute With Brother Over Distribution Of Tube Well In Sonipat – Amar Ujala Hindi News Live

सोनीपत
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत मे गांव बैंयापुर में भाई के साथ ट्यूबवेल को लेकर चल रहे विवाद के चलते ग्रामीण ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया। यहां से शव को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया। वहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व उसके परिजनों पर पति को तंग कर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है।
गांव बैंयापुर निवासी मीना ने सदर थाना पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर बाद वह पति सुरेंद्र व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर थी। इसी दौरान उनके पति सुरेंद्र कमरे से उठकर बाहर चले गए। कुछ देर बाद ही वह और उनका बेटा अमित कमरे से बाहर निकले तो देखा कि उनके पति सुरेंद्र पशुओं के लिए बनाए गए बरामदे में लोहे के कुंडे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटके थे। उसने बेटे संग तुरंत पति के पास जाकर रस्सी को खोला और उन्हें नीचे उतारा।
वह पति को लेकर नागरिक अस्पताल में जाने लगी तो रास्ते में वह बेसुध हो गए। अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराने पहुंचे तो यहां से शव को खानपुर भेज दिया गया।
जेठ संग ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर था झगड़ा
महिला ने पुलिस को बताया कि कई दिन से खेत में लगे ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर जेठ नरेंद्र व उसके परिवार के सदस्यों ने उनके पति को तंग कर रखा था। उनके पति कई दिन से बता रहे थे कि वह अपने भाई व उसके परिवार से काफी तंग है। उनके पति ने जेठ व उनके परिवार के सदस्यों के कारण फंदा लगाकर जान दी है। महिला ने बताया कि उन्होंने जेठ व उसके बच्चों के खिलाफ कहासुनी करने के चलते 2 नवंबर को थाना सदर में शिकायत दी थी। इसके बाद पंचायत करने के लिए समय लिया हुआ था। इसी बीच उनके पति ने अब फंदा लगा लिया।
गांव बैंयापुर में ग्रामीण के फंदा लगाकर जान देने की जानकारी मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। ग्रामीण की पत्नी ने जेठ व अन्य पर पति को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। – इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

Comments are closed.