कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के भदावर गांव में डोलोमाइट खदान में अवैध डायनामाइट विस्फोट से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। कस्तूरबा मिनरल्स कंपनी पर आरोप है कि वह लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर डायनामाइट से पत्थर तोड़ रही थी, जिससे विस्फोट के दौरान उड़े पत्थर गांव तक पहुंचकर कई घरों को नुकसान पहुंचा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने कई बार खदान संचालक का विरोध किया, लेकिन रसूखदारों के दबाव के चलते हर बार शिकायतों को दबा दिया जाता था। बताया जा रहा है कि बीती रात हुए तेज धमाके के बाद पत्थरों की बौछार ने ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में खदान पर पहुंच गए और खदान में खड़े ट्रक, हाइवा, जेसीबी और पोकलेन मशीन समेत छह वाहनों में पथराव कर भारी तोड़फोड़ कर दी।
पढ़ें: हॉस्टल के खुले तार ने ली 12वीं के छात्र की जान, बेहोश होकर गिरा था; अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही बड़वारा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात संभालने की कोशिश की। इस दौरान खदान संचालक ने पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की और अभद्र व्यवहार किया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि कस्तूरबा मिनरल्स द्वारा अवैध ब्लास्टिंग से उड़कर पत्थर ग्रामीणों के घरों पर गिरे थे, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने खदान की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। बड़वारा पुलिस ने मौके पर स्थिति को काबू में कर लिया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.