Villagers Kept Playing Such A Game With A Giant Python In Middle Of Road Surprised To See Video – Amar Ujala Hindi News Live
फ़तेहाबाद क्षेत्र में गांव चर्रपुरा में बीच सड़क पर अजगर को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसे पकड़ने के नाम पर ग्रामीणों ने उसे खूब छकाया। दो घंटे के बाद उसे बोरे में बंद किया गया।

अजगर के संग बीच सड़क पर खेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना फ़तेहाबाद क्षेत्र में गांव चर्रपुरा में फिरोजाबाद मार्ग पर करीब छह फीट लंबे अजगर को देख राहगीरों की भीड़ लग गई। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने इस विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए उसके साथ खेल खेलना शुरू कर दिया। किसी ने रस्सी से बांधने के प्रयास किया, तो कोई डंडे से दबाता नजर आया। हालांकि दो घंटे तक की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इसे एक बोरे में बंद कर लिया और फिर वन विभाग की टीम को सौंप दिया।

Comments are closed.