Villagers Protested By Blocking The Road Over The Drinking Water Crisis In Revada Of Jalore District – Jalore News
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि वे लगातार जलदाय विभाग और प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं।
पढ़ें: तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जा रहे 66 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी
घटना की सूचना पर सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधिकारी और सायला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली और उन्हें जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश के बाद एक घंटे बाद मार्ग को खोल दिया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही गांव में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Comments are closed.