Villagers Showered Water On Bjp Candidate In Village Ladayan Of Jhajjar, Captain Come To Seek Votes – Amar Ujala Hindi News Live

गांव वालों की समस्या को समझने के लिए पानी में उतरा भाजपा प्रत्याशी
– फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर के लड़ायन गांव में भाजपा प्रत्याशी कप्तान बिरधाना को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों ने जलभराव की गंभीर समस्या से अवगत कराया। गांव में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश और तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण पानी भर गया था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को जब कप्तान बिरधाना गांव में पहुंचे और जनसभा को संबोधित करने की तैयारी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें जलभराव की स्थिति दिखाने के लिए पानी में उतरने का अनुरोध किया। भाजपा प्रत्याशी ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने पहले से ही चार पंप सेट लगाए हैं, जिनमें से दो पंप चालू हैं। बाकी दो पंप भी चालू करवाए जा रहे हैं ताकि पानी की निकासी में तेजी लाई जा सके।
कप्तान बिरधाना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां से कांग्रेस के विधायक पिछले 15 साल से हैं, लेकिन उन्होंने गांव की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार के तहत उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से समर्थन की अपील की और कहा कि वे गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने प्रत्याशी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

Comments are closed.