
विनेश फोगाट ने की भावुक पोस्ट
– फोटो : X @BajrangPunia
विस्तार
विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट की तरफ से पेरिस ओलंपिक में संयुक्त रजत पदक देने की अपील को खेल पंचाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स खारिज कर चुका है। जिस पर विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है। विनेश ने गायक बी प्राक के गीत के साथ मैट पर लेटकर आंखों पर हाथ रख पोस्ट डाली है। जिसके बोल ‘जिंदगी सिद्धि कर दिंदा सब कुझ पुथा ही रह गया, मेरी वारी तै लगदाई रब्बा सुत्ता ही रह गया।’
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त रजत पदक देने की अपील दायर की थी। 9 अगस्त को बहस के बाद फैसला पहले 13 अगस्त तक टाल दिया गया था। बाद में बताया गया था कि फैसला 16 अगस्त को दिया जाएगा। इसी बीच 14 अगस्त को अचानक विनेश की अपील को खारिज कर दिया था। विनेश के पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचने के बाद भी पदक नहीं मिलने से कुश्ती प्रेमी निराश थे। इसी बीच विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें मैट पर लेटकर आंखों पर हाथ रखकर बी प्राक का गीत शेयर किया है। जिसके बोल हैं कि ‘जिंदगी सिद्धि कर दिंदा, जिंदगी सिद्धि कर दिंदा सब कुझ पुथा ही रह गया। मेरी वारी ते लगदाई तू रब्बा सुत्ता ही रह गया। ना दित्ता प्यार…।
बजरंग पूनिया ने लिखा ‘हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में’
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने विनेश की तीन फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ माना पदक छीना गया है तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज इस संसार में।’ साथ ही लिखा है कि विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान रूस्तम ए हिंद विनेश फोगाट आप देश के कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फोगाट, विनेश फोगाट हो रही है। साथ ही कटाक्ष करते हुए लिखा है कि जिनके मेडल चाहिए, खरीद लेना 15-15 रुपये में। इसे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के वायरल वीडियो से जोडक़र देखा जा रहा है। बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान पहलवानों ने अपना मेडल वापस करने की बात कही थी। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पदकों को 15 रुपये का बताते दिख रहे थे।

Comments are closed.