Violent Clash Between Two Parties Over Facebook Post Dispute, One Dead – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 6, 2025 मोतिहारी जिला के ढाका थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव में चार-पांच महीने पुराने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालात को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं फेसबुक पोस्ट बना हिंसा की वजह स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब चार-पांच महीने पहले एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इसी विवाद के चलते मंगलवार को दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में शेख वाजुल हक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पांच आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर गांव में तनाव को देखते हुए 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस लगातार कैंप कर रही है। यह भी पढ़ें: पटना में छात्रों का प्रदर्शन, कहा- डोमिसाइल नीति लागू करे नीतीश सरकार, नहीं तो होगा वोट बहिष्कार वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद घटना की सूचना मिलते ही शिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार, साइबर एसडीपीओ अभिनव पाराशर, ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय और घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज पांडेय समेत कई थानों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मोतिहारी सदर के एएसपी शिवम् धाकड़ ने बताया कि फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण हत्या की घटना हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें आज रात से डीजल 3 रुपये महंगा, इस राज्य ने वैट में कर दी बहुत… Jul 14, 2023 ‘TMC netas may’ve sparked violence with aid of… Apr 16, 2025 Source link Like0 Dislike0 28414100cookie-checkViolent Clash Between Two Parties Over Facebook Post Dispute, One Dead – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.