
क्षेत्रीय अस्पताल के दवा काउंटर पर लगी लाइन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोलन जिले में लोग एक बार फिर वायरल की चपेट में आ गए हैं। इनमें महाकुंभ से आने वालों का अधिक आंकड़ा है। इन लोगों में बुखार, खांसी और जुकाम के साथ शरीर में दर्द की शिकायत है। वायरल से पीड़ित होने पर मरीज अस्पताल का रुख कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी वायरल के मामले बढ़ने से चिंता सतानी शुरू हो गई है। क्योंकि सैकड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ जा रहे हैं। यदि यही हालात रहे तो वायरल मरीजों को ओर बढ़ोतरी हो जाएगी। वर्तमान में हालात यह है कि अस्पताल में एक बेड पर दो मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले के अस्पतालों में इन दिनों वायरल से पीड़ितों की ओपीडी के बाद लंबी कतारें लग रही हैं।

Comments are closed.