Viral Video:’मैं करा दूंगा राजू, फूल बरसाना तो बंद करो’, सिंधिया मना करते रहे और कार्यकर्ता नहीं माना – Viral Video: ‘please Raju Stop Showering Flowers’, Scindia Kept Refusing And The Workers Did Not Stopped

ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ता को रोकने की कोशिश करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो गुना है, जिसमें एक कार्यकर्ता उन पर फूल बरसा रहा है। सिंधिया बार-बार कहते दिख रहे हैं कि ‘मैं तुम्हारा काम करा दूंगा राजू, अब फूल बरसाना बंद करो’।
वीडियो गुना का बताया जा रहा है। दो दिन पहले वहां आदिवासियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें सिंधिया के नाचने का एक वीडियो भी सामने आया था और वह वायरल भी हुआ था। इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता उनके पास कुछ फरियाद लेकर पहुंचा था। वह हाथ में फूलों से भरी पॉलीथिन लेकर गया था। वह सिंधिया पर फूल बरसा रहा था। सिंधिया उसे रोक रहे थे। राजू नाम का यह कार्यकर्ता फिर भी नहीं माना।
‘बस करो, करा दूंगा तुम्हारा काम’
सिंधिया के इस वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री को हंसते हुए देखा जा रहा है। वह कार्यकर्ता से कहते दिख रहे हैं कि अब बस करो। तब कार्यकर्ता कहता है कि मैं निवेदन लेकर आया था। इस पर सिंधिया कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘अब बस करो, तुम्हारा काम करा दूंगा। फूल बरसाना तो बंद करो।’ इतने पर भी कार्यकर्ता नहीं माना और उसने पॉलीथिन में रखे सारे फूल सिंधिया पर बरसाए। यह 15 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का गुना में एक अलग ही अंदाज नजर आया था। उन्होंने शुक्रवार को सिमरोद में आदिवासी सम्मेलन के मंच पर आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। भाजपा सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए संकल्पित है।

Comments are closed.