आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम आज स्मार्टफोन के बिना संभव नहीं है। स्मार्टफोन में कई बार लगातार इंटरनेट से जुड़े होने और दूसरे कारणों से मैलवेयर यानी वायरस भी आ जाता है। कुछ मैलवेयर तो इतने खतरनाक होते हैं कि ये हमारे फोन को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं।
अगर समय से मैलवेयर या फिर वायरस को हटाया न जाए तो इससे हमारे फोन की प्रोसेसिंग पावर पर तो इफेक्ट पहुंचता ही है इसके साथ ही हमारे पर्सनल डेटा को भी नुकसान पहुंच सकता है। कई बार साइबर क्रिमिनल्स और स्कैमर्स वायरस के जरिए आसानी से डिवाइस पर एक्सेस पा लेते हैं। इससे आपको भारी आर्थिक नुकसान भी होता है।
कई बार लोग वायरस होने पर अपने फोन को सर्विस सेंटर ले जाते हैं जहां पर भारी भरकम पैसा वसूल लिया जाता है। आपको बता दें कि आप बेहद आसानी से घर पर ही अपने फोन से मैलवेयर को क्लीन कर सकते हैं। मतलब बिना एक पैसा खर्च किए आसानी से फोन के वायरस को रिमूव कर सकते हैं। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन में वायरस है इसका कैसे पता लगा सकते हैं।
Malware होने पर मिलते हैं इस तरह के संकेत
- स्मार्टफोन में मैलवेयर होने पर अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। इनकी पहचान करना बहेद आसान है।
- मैलवेयर होने पर सबसे बड़ा असर फोन की प्रोसेसिंग स्पीड पर पड़ता है। वायरस होने पर फोन रुक-रुक कर चलने लगता है।
- वायरस स्मार्टफोन की बैटरी पर भी असर डालता है। वायरस होने पर स्मार्टफोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म होती है। अगर आपके फोन के साथ ऐसा हो रहा है तो मतलब फोन में वायरस है।
- अगर आपके फोन में फालतू के ऐड्स आ रहे हैं तो समझ जाएं कि फोन में मैलवेयर की एंट्री हो चुकी है।
- स्क्रीन पर बार बार अनजान पॉप अप मैसेज आना भी वायरस होने का एक बड़ा संकेत है।
- रिचार्ज प्लान का डेटा तेजी से खत्म होना भी स्मार्टफोन में मैलवेयर होने का संकेत देता है। अगर आपने अधिक डेटा वाला प्लान लिया है लेकिन डेटा जल्दी खत्म हो रहा है तो यह वायरस की वजह से हो सकता है।
इस तरह से मैलवेयर को हटाए
- अगर आपके फोन में मैलवेयर की एंट्री हुई है तो आपको अपने फोन को सेफ मोड पर चलाना चाहिए। इससे आप आसानी से मैलवेयर का पता लगा सकेंगे।
- अगर आपने किसी ऐप को इंस्टाल नहीं किया है और फिर भी वह आपके फोन पर है तो हो सकता है कि वायरस का वह बड़ा कारण हो। वायरस से बचने के लिए इसे तुरंत अनइंस्टाल कर दें।
- अगर आप अपने फोन को वायरस की चपेट में आना से बचाना चाहते हैं तो आप ऐप्स को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
- अगर सभी उपाय करके भी आपका स्मार्टफोन पहली की ही तरह परफॉर्म कर रहा है तो आप फैक्ट्री रीसेट के ऑप्शन को चुन सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट करने से पहले डाटा का बैकअप बना लें। क्योंकि फैक्ट्री रिसेट करते ही आपका डेटा स्मार्टफोन से रिमूव हो जाएगा।
Comments are closed.