Vishwakarma Pooja 2024 dos and donts avoid these mistakes on vishwakarma puja Vishwakarma Pooja 2024 : विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या करें और क्या नहीं?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Vishwakarma Pooja 2024 : हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 16 सितंबर को विश्वकर्मा भगवान को अस्त्र-शस्त्र से सजाया जाएगा और ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद के अनुसार, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि विश्वकर्मा जंयती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-आराधना के साथ कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या न करें और क्या करें ?
विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या न करें?
विश्वकर्मा पूजा के दिन औजारों का इस्तेमाल करने की मनाही होती है। इस दिन न स्वंय कोई उपकरण इस्तेमाल करें और न दूसरों को करने दें।
मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन औजारों को इधर-उधर फेंकना नहीं चाहिए।
विश्वकर्मा भगवान की पूजा के दौरान अपने उपकरणों और औजारों की पूजा करना न भूलें।
विश्वकर्मा पूजा के दिन मांस-मदिरा समेत तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिए।
विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या करें?
इस दिन गरीब,जरुरतमंद और ब्राह्मण को अपने सामर्थ्य अनुसार दान देना चाहिए।
विश्वकर्मा पूजा के दिन घर के साथ फैक्ट्री या दुकान में रखे मशीन और यंत्र की पूजा करें।
इस दिन ऑफिस,दुकान या फैक्ट्री की अच्छे से साफ-सफाई करें। उपकरण और औजारों को साफ करें। इसके बाद हर जगह गंगाजल का छिड़काव करें।
इस दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना करना न भूलें।
विश्वकर्मा पूजा के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी अथति शुभ माना गया है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.