
वीवो टी4 अल्ट्रा की पहली सेल
Vivo T4 Ultra 5G को आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। वीवो का यह प्रीमियम फोन 12GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। वीवो के इस अल्ट्रा फोन में 100x सुपर जूम का सपोर्ट मिलता है। वीवो का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Ultra का अपग्रेड मॉडल है। यह फोन Samsung, OnePlus, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फोन को टक्कर दे सकता है। यह फोन आज यानी 18 जून से दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की पहली सेल में कंपनी कई तरह के बैंक ऑफर्स दे रही है।
Vivo T4 Ultra 5G पर ऑफर
वीवो का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसे 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा है। Vivo T4 Ultra की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 39,999 रुपये और 41,999 रुपये है। इसे मेटिओर ग्रे और फोनिक्स गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पहली सेल में फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Vivo T4 Ultra 5G के फीचर्स
यह फोन 6.67 इंच के 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। वहीं, यह फोन 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
वीवो का यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। इस फोन में गूगल जेमिनी पर बेस्ड एआई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें सर्किल टू सर्च, एआई ट्रांसलेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 5G सिम कार्ड, WiFi, Bluetooth 5.4, OTG, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस फीचर मिलता है। फोन की मोटाई 7.45mm है। Vivo T4 Ultra में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का पेरीस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 100x सुपर जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें –
हर दिन 6000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर फ्रॉड का शिकार, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Comments are closed.