वोडाफोन आइडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।
भारत में 5G के क्षेत्र में रिलायंस जियो और एयरटेल का बोल बाला है। लेकिन, अब एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया की। वीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। कंपनी के करोड़ों ग्राहकों का पिछले कई महीने से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। वीआई की 5G सर्विस जल्द ही शुरू हो सकती है।
Vodafone Idea की 5G सर्विस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। वीआई की तरफ से 5G सर्विस का ट्रायल शुरू हो गया है। वीआई ने अपने 5G ट्रायल के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को चुना है। कंपनी ने मुंबई में अपना 5G ट्रायल शुरू कर दिया है जिसने कंपनी के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
Vi 5G trial के बाद इस बात की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है कि कंपनी जल्द ही इसे रोलआउट भी कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी 14 मार्च के आसपास इसे लॉन्च कर सकती है। ट्रायल फेज के दौरान वीआई के कुछ चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5G सर्विस इस्तेमाल करने को मिलेगी।
ट्रायल में शामिल होंगे ये यूजर्स
जिन वीआई यूजर्स को वीआई केयर से एसएमएस मिला है या फिर जिनके डिवाइस पर 5G सिग्नल शो कर रहा है वे इसके लिए पात्र हैं। वीआई 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन और 5G सिम कार्ड होना जरूरी है। अगर यूजर्स 5G नेटवर्क से बाहर जाते हैं तो आटोमैटिकली नेटवर्क 4G में स्विच हो जाएगा।
आपको बता दें कि देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी यानी वीआई के पास 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अगर वीआई अगले कुछ दिनों में 5G सर्विस को रोलआउट करती है तो वह रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद 5G सर्विस देने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी। Vi का यह कदम जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ाने वाला है।
इन शहरों में शुरू होगी कॉमर्शियल सर्विस
कंपनी अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में अपना कॉमर्शियल 5G सर्विस को शुरू करेगी। बता दें कि Vi ने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ 3.6 बिलियन डॉलर (करीब ₹30,000 करोड़) का करार किया है। इस इंवेस्टमेंट से कंपनी 4G कवरेज को बढ़ाने और 5G नेटवर्क को स्थापित का काम तेजी से कर रही है। अब 5G ट्रायल ने सभी यूजर्स को बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें- 20 हजार से कम में Split AC खरीदने का मौका, Flipkart में 57% तक धड़ाम हुई कीमत

Comments are closed.