
वीआई ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान्स।
आईपीएल 2025 का आगाज आज से हो चुका है। ओटीटी पर इस सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होने वाली है। क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए अब टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स ला रही है। इस बीच देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। वीआई ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं।
वोडाफोन आइडिया के इन तीनों नए प्लान्स की कीमत 239 रुपये, 399 रुपये और 101 रुपये है। कंपनी इन तीनों रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आप घर से बाहर हैं और मोबाइल पर आईपीएल मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। आइए आपको प्लान्स में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Vi का 239 रुपये वाला प्लान
Vodafone idea अपने करोड़ों ग्राहकों को 239 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। कंपनी ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए रिचार्ज प्लान में कुल 300 SMS मिलने वाले हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। IPL मैच देखने के लिए कंपनी ग्राहकों को इस पर जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
399 रुपये का रिचार्ज प्लान
वीआई अपने 399 रुपये वाले नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए अनिलिमिटेड फ्री कॉलिंग दे रहा है। प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। वीआई इसमें भी ग्राहकों को जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। बता दें कि वीआई यूजर्स को इसमें वीकेंड डेटा रोलओर की सुविधा भी देता है। मतलब आप पूरे सप्ताह के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की रहेगी।
Vi का 101 रुपये का रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया के 101 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे एक महीने यानी 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस सस्ते रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने के लिए फ्री में जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। अगर आप इस प्लान को लेने वाले हैं तो ध्यान रखें कि इसमें कंपनी वॉइस कॉलिंग या फिर डेटा की सुविधा नहीं देती।
