
वीआई ने लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज प्लान्स।
वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। वीआई के पास इस समय करीब 20 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान्स ला रही है। अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीआई ने अपने करोड़ों यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दे दिया है। दरअसल कंपनी की तरफ से Nonstop Hero प्लान्स लॉन्च किए गए हैं और इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।
कई सारे यूजर्स अक्सर इस बात से परेशान होते हैं कि दिन खत्म होने से पहले ही उनके मोबाइल का डेटा पैक खत्म हो जाता है। वीआई ने अपने यूजर्स की इस परेशानी को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब आपको डेटा की टेंशन नहीं होने वाली है। कंपनी के नए Nonstop Hero प्लान्स इस परेशानी से बड़ी राहत देंगे। अगर आप अधिक इंटरनेट ब्राउजिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो वीआई के नए प्लान्स आपके काफी काम आने वाले हैं।
वीआई ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज
वीआई के नए Nonstop Hero प्लान्स की शुरुआती कीमत 380 रुपये है। अगर आप इन प्लान्स को लेने प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने फिलहला इन प्लान्स को तमिलनाडु में लॉन्च किए हैं। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें देश के अलग-अलग रीजन के लिए भी पेश किया जाएगा। अगर आप तमिलनाडु में रहते हैं तो वीआई के नए प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया की तरफ से तीन नए Nonstop Hero प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 380 रुपये, 680 रुपये और 1020 रुपये है। आइए आपको तीनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
- वीआई अपने यूजर्स को 380 रुपये Nonstop Hero प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
- वीआई के 680 रुपये वाले Nonstop Hero प्लान्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा और हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करती है।
- वीआई के 1020 रुपये वाले Nonstop Hero प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। कंपनी अपने यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस भी देती है।

Comments are closed.