Waqf Amendment Act: Aimim Akhtarul Iman Targeted Central-state Govt, Called Clerics Going To Jdu Shameless – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 12, 2025 यह भी पढ़ें Cow Will Get Nutritious Food, Production Of 100 Tons Of… Jan 4, 2025 So Far, 40 Crores Of Property Of 25 Accused Has Been Seized… Aug 20, 2024 किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के टप्पू अंतर्गत वक्फ संशोधन कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। जहां उच्च विद्यालय से रैली निकालकर टप्पू में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस रैली में राजद, AIMIM और कांग्रेस सहित जेडीयू के भी नेता मौजूद रहे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 5 किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सर्वदलीय विरोध-प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला 3 of 5 किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सर्वदलीय विरोध-प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला ‘मोदी जी नाजायज कब्जा चाहते हैं’ इस दौरान मौके पर पहुंचे AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर इस वक्त तक पार्लियामेंट में इतना गलत कानून नहीं बना है, जितना बीजेपी वक्फ संशोधन कानून को लेकर आई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कानून खुले तौर पर मुसलमानों के खिलाफ है, जो अल्लाह के नाम से वक्फ है और बेवाओं की मदद के लिए है, जो धार्मिक तालीम के लिए है, मोदी जी इस पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं और इसकी वजह से हिंदू और मुस्लिम को लड़ाना चाहते हैं। 4 of 5 किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सर्वदलीय विरोध-प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला 5 of 5 किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सर्वदलीय विरोध-प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला इस विरोध प्रदर्शन में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, AIMIM सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन, AIMIM जिला महासचिव राहिल अख्तर, AIMIM जिला अध्यक्ष हैबर बाबा, AIMIM नेता मुफ्ती अतहर जावेद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, मुखिया जैद, राजद विधायक प्रतिनिधि ठाकुरगंज, राजद विधायक अंजार नईमी और जिला परिषद प्रत्याशी डॉ. हसन रजा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। Source link Like0 Dislike0 25642500cookie-checkWaqf Amendment Act: Aimim Akhtarul Iman Targeted Central-state Govt, Called Clerics Going To Jdu Shameless – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.