Water Pipes Scam: Possibility Of Use Of Substandard Pipes In Many More Irrigation Schemes – Amar Ujala Hindi News Live

क्यार-कमाह क्षेत्र में पहुंचे एसई और एक्सईएन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में सिंचाई योजना के लिए खरीदे गए पाइप जांच के दायरे में आ गए हैं। एक योजना का मामला सामने आने के बाद अब अन्य स्कीमों में भी घटिया पाइप बिछाने की आशंका जताई जा रही है। यह पाइप पिछली सरकार के कार्यकाल में खरीदे गए हैं। ऐसे में कई और क्षेत्रों की सिंचाई योजनाओं में भी ऐसे पाइप इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। ऐसे में कई ठेकेदार और अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। स्थिति यह है कि प्रदेश में कई योजनाएं शुरू होने से पहले ठप हो गई हैं। कई पाइप ट्रायल में ही फट गए। यही नहीं, सिंचाई योजना को लेकर बनाए चैंबर उखड़ गए।

Comments are closed.