Water Supply In Toilets Of District Hospital In Yamunanagar Has Been Stopped For Three Days – Amar Ujala Hindi News Live

यमुनानगर सिविल अस्पताल
– फोटो : संवाद
विस्तार
यमुनानगर में तीन दिन से मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल के शौचालयों में पानी नहीं आ रहा। पानी न आने से शौचालयों में गंदगी का माहौल हो गया है। इससे न केवल मरीज परेशान हैं बल्कि अस्पताल का स्टाफ भी दुखी हो गया है। पानी न होने से शौचालयों में बदबू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल की छतों पर रखे टैंक से पानी की सप्लाई बंद करवा दी है। वहीं अस्पताल की पीएमओ पानी नहीं आने की वजह ट्यूबवेल का खराब होना बता रही हैं, जबकि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्यूबवेल अब ठीक है।
यदि अस्पताल का ट्यूबवेल खराब है तो फिर मरीजों के वार्डों में लगे वाशबेसिन में पानी कहां से आ रहा है। 105 करोड़ रुपये से बने 200 बेड के अस्पताल में जितने भी शौचालय हैं किसी में भी पानी नहीं आ रहा है। बिना पानी के मरीजों को यहां वहां जाना पड़ रहा है। यदि मरीज इन्हीं शौचालयों में जाते हैं तो उनमें चलाने के लिए पानी नहीं है। शौचालयों से नल चोरी होने के बाद पानी व्यर्थ बह रहा था।
नई टोंटियां लगवाने के बजाय छत पर बने टैंक से पानी की सप्लाई को ही बंद करवा दिया गया। मरीजों के परिजनों सतपाल, राकेश व रिंकू ने बताया कि तीन दिन से बिना पानी के परेशान हो गए हैं। पानी न होने से शौचालयों में बदबू व गंदगी इतनी है कि अंदर जा भी नहीं पाते। इतना ही नहीं शौचालयों में नियमित सफाई भी नहीं हो रही। शौचालयों में कूड़ा फैला हुआ है। इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि जैसे किसी सार्वजनिक शौचालय के हालात हों।
ट्यूबवेल खराब हो गया है: नवजोत कौर
पीएमओ नवजोत कौर का कहना है कि अस्पताल में जो ट्यूबवेल लगा है वह खराब हो गया है। जिस कारण पानी की दिक्कत हो रही है। वहीं अस्पताल में लगी टोंटियां भी चोरी हो गई हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण ठीक से सफाई नहीं करवा पा रहे हैं। स्टाफ के लिए सिविल सर्जन व मुख्यालय में लिखा हुआ है।

Comments are closed.