Water Supply Scam: Statements Of Contractors And Water Power Department Officials Are Not Matching – Amar Ujala Hindi News Live

ठियोग पेयजल घोटाला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों रुपये के कथित गड़बड़झाले में चल रही विजिलेंस जांच में बड़ी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। विजिलेंस पूछताछ में ठेकेदारों और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे। जब्त किए गए रिकाॅर्ड के आधार पर अधिकारियों, ठेकेदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। रविवार को भी विजिलेंस की एक टीम ठियोग में डटी रही और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए। टैंकरों से पानी की आपूर्ति में किए गए घोटाले में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मामले की जांच में विजिलेंस को अनियमितताओं से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं।

Comments are closed.