Water Supply Scam Statements Of Suspended Engineer And Contractor Do Not Match Vigilance Will File Fir – Amar Ujala Hindi News Live

ठियोग पेयजल घोटाला।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पेयजल आपूर्ति के गड़बड़झाले में अब लोगों को गंदा पानी पिलाने के मामले में विजिलेंस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। शुक्रवार को सरकार को रिपोर्ट सौंपी जानी है। इसमें विजिलेंस प्रदेश सरकार से मामला दर्ज करने की सिफारिश करेगी। विजिलेंस की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में जल शक्ति विभाग के निलंबित इंजीनियरों, ठेकेदारों, चालकों के ब्यान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। विजिलेंस का मानना है कि एफआईआर दर्ज होने पर इस मामले की परतें खुलेंगी। इंजीनियरों, ठेकेदारों और अन्य जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की मिलीभक्त से यह गड़बड़झाला हुआ है। बुधवार को भी विजिलेंस कार्यालय शिमला में पानी के टैंकरों की पड़ताल की गई।

Comments are closed.